नई दिल्ली: पाकिस्तान बदहाल इकॉनमी (Pakistan Bad Economy) से तो जूझ ही रहा था, अब बिगड़ते राजनीतिक हालातों (Political Situation) ने आग में घी डालने का काम किया है।
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दावा किया गया है कि उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले (Al-Qadir Trust Corruption Case) में गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तानी रुपये में बिकवाली देखने को मिल रही
इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। वहां हालात बेकाबू हैं। लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी रुपया भी बेकाबू हो रहा है।
पाकिस्तानी रुपये में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है। कंगाली में आटा गीला, यह मुहावरा Pakistan पर बिल्कुल ठीक बैठता है।
भारतीय रुपये की तुलना में पाकिस्तानी रुपया 3.45 पर था
US डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Rupee) डालर की तुलना में 283.84 पर पहुंच चुका है यानी 283.84 पाकिस्तानी रुपये में एक डॉलर आ रहा है।
वहीं, एक Pound 358 रुपया और एक यूरो 312 पर पहुंच गया है। वहीं, भारतीय रुपये (Indian Rupees) की तुलना में पाकिस्तानी रुपया 3.45 पर था। इसका मतलब है कि एक भारतीय रुपया 3.45 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।
पाकिस्तानी इकॉनमी डिफॉल्ट की तरफ बढ़ रही
पाकिस्तानी रुपया पिछले कुछ महीनों से भारी दबाव में चल रहा है। पाकिस्तानी इकॉनमी डिफॉल्ट (Pakistani Economy Default) की तरफ बढ़ रही है। पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है।
इस देश में महंगाई दर 36 फीसदी से ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं, विश्लेषकों का कहना है कि देश की वास्तविक महंगाई दर (Inflation Rate) इस आधिकारिक आंकड़े से काफी अधिक है।
पाकिस्तान की इकॉनमी 0.2 फीसदी की दर से ग्रो करेगी
IMF ने अपने हालिया अनुमान में कहा था कि पाकिस्तान की इकॉनमी इस साल 0.2 फीसदी की दर से ग्रो करेगी।
साल 2022 में यह 6 फीसदी की दर से बढ़ी थी, लेकिन यह अनुमान मौजूदा प्रदर्शनों से पहले लगाया गया था। इन प्रदर्शनों को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस साल Pakistan की इकॉनमी मंदी में चली जाएगी।