रांची: बुधवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का सत्र जैसे ही शुरू हुआ, विपक्ष (Opposition) ने नियोजन नीति (Employment Policy) के मुद्दे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
सदन की कार्यवाही 11.07 बजे शुरू हुई और 11.09 बजे ही BJP के MLA वेल में पहुंच गए। स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि BJP विधायक रोज-रोज टीशर्ट पहनकर सदन में आ जा रहे हैं। यह ठीक नहीं है।
भानु प्रताप शाही बोले…
BJP विधायक भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) ने कहा कि 4 दिन से नियोजन नीति (Employment Policy) पर BJP विधायक CM का जवाब मांग रहे हैं। चलते सदन में राज्य की जनता की नजर Assembly पर होती है।
राज्य में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। जब सदन चल रहा है, उस दौरान Cabinet में नियोजन नीति लाई गई। पहले तो यह लाना नहीं चाहिए था और अगर लाए हैं तो उस पर सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है।
इसके बाद BJP के विधायक 1932 का क्या हुआ, के नारे लगाने लगे। Opposition के हंगामे के कारण स्पीकर ने विधानसभा के लाइव प्रसारण को बंद करने का निर्देश दिया।
स्पीकर बोले, अगर BJP विधायक सदन नहीं चलाना चाहते हैं तो…
विपक्ष (Opposition) के सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच Speaker उन्हें सदन की मर्यादा को बनाए रखने का आग्रह करते रहे। कहा कि सदन को चलाने में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका (Role of Opposition) समान है।
अगर आप चाहते हैं कि देश के दूसरी Assembly की तरह आप भी यहां करें,तो यह ठीक नहीं है। अगर BJP विधायक सदन नहीं चलाना चाहते हैं तो कहें हम सदन की कार्यवाही को बंद कर देते हैं।
AJSU विधायक सुदेश महतो ने स्पीकर की भूमिका पर ही उठाया सवाल
इस बीच सदन में AJSU MLA दल के नेता सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने Speaker की भूमिका पर सवाल उठा दिया। उनसे कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आप सदन को चलाना चाहते हैं।
लेकिन, विपक्ष की सिर्फ एक ही मांग है कि CM इस मुद्दे पर बयान दें। तब यह आपका दायित्व है कि सरकार से जवाब देन को कहें, लेकिन ऐसा लगता है कि आप की कुर्सी दाहिनी और कुछ ज्यादा झुकी हुई है। इस पर Speaker ने कहा कि उनकी भूमिका पर सवाल उठाना सही नहीं है।