असदुद्दीन ओवैसी ने COVID का पहला टीका लगवाया, कौन सा लगवाया यह नहीं बताया

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्‍ली: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा कर कहा कि टीकाकरण आपको कोविड से सुरक्षा में मदद करता है और बाकियों के लिए खतरा कम होता है।

ओवैसी ने कहा कि जो लोग टीकाकरण के लिए योग्‍य हैं, वहां जल्‍द से जल्‍द अपॉइंटमेंट लेकर वैक्‍सीन लगवा लें।

उन्‍होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि उन्‍हें कोविशील्‍ड दी गई है या कोवैक्‍सीन।

1 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्‍सीन लगवाई थी, तब ओवैसी ने पूछा था कि यह एक संयोग है कि उन्‍हें भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन की पहली डोज लगी।

तब उन्‍होंने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्‍ड पर जर्मनी की सरकार के एक दावे का हवाला देकर मोदी सरकार से स्थिति साफ करने को कहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

अलहमदुलिल्लाह ने सोमवार को वैक्‍सीन की पहली डोज लेकर कहा, अल्‍लाह हमें इस महामारी से बचाए!

पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के तौर पर भारत पूरी दुनिया की मदद करेगा।

उसी वक्‍त ओवैसी ने सरकार से पूछा था कि ‘सर, क्या आपकी हुकूमत 80 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम करेगी?

सर, थाली, ताली, लाइट ऑफ, 21 दिन 93,379 मौतें…पहले घर में चिराग बाद में…’ मोदी सरकार ने वैक्‍सीन तैयार होने के बाद, करोड़ों डोज 65 से ज्‍यादा देशों में भिजवा दी हैं।

Share This Article