रांची: Morabadi Ground (मोरहाबादी मैदान) में मंगलवार को आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebrations) के आमंत्रण पत्र में नाम नहीं होने पर मेयर डॉ. आशा लकड़ा (Dr. Asha Lakda) ने आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और अधिकारियों ने जानबूझकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, जबकि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( All India Congress Committee) के महासचिव और झारखंड प्रभारी को तरजीह दी गई है।
मुख्यमंत्री और मुख्य अतिथि के बाद मेयर का स्थान होता है
आमंत्रण पत्र में दर्ज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे का नाम देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के प्रभारी हैं।
प्रोटोकॉल के तहत नगर निगम क्षेत्र में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (Chief Minister) और मुख्य अतिथि के बाद मेयर का स्थान होता है। लेकिन राज्य सरकार और अधिकारियों ने जानबूझकर प्रोटोकॉल (Protocol) का उल्लंघन किया है।