रांची: Mayor Dr. Asha Lakra (मेयर डॉ. आशा लकड़ा) ने शुक्रवार को सात वार्डों में 74.67 लाख की लागत से आठ योजनाओं का शिलान्यास किया। सात वार्डों में वार्ड तीन, चार, नौ, 13, 33, 46 और 50 शामिल हैं।
अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत वार्ड तीन में 8,67,533 रुपये की लागत से PCC पथ, एदलहातू में 3,46,035 रुपये की लागत से PCC पथ , वार्ड चार स्थित कुसुम विहार रोड नम्बर-7 में 10,60,569 रुपये की लागत से पीसीसी पथ, वार्ड नौ स्थित अन्नपूर्णा इन्क्लेव में 12,48,210 रुपये की लागत से ह्यूम पाइप बिछाने, वार्ड 13 स्थित बहुबाज़ार में 5,33,207 रुपये की लागत से नाली का निर्माण , वार्ड 33 स्थित रंका टोली में 13,69,898 रुपये की लागत से पीसीसी पथ, वार्ड 46 स्थित अयोध्यापुरी में 12,46,474 रुपये की लागत से पीसीसी पथ, वार्ड 50 स्थित हवाई नगर रोड नम्बर-15 में 7,95,479 रुपये की लागत से नाली का निर्माण होगा।
इस अवसर पर मेयर ने संवेदक और रांची नगर (Sensor and Ranchi Nagar) के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सड़क एवं नाली निर्माण से संबंधित कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दें।
घटिया स्तर का निर्माण कार्य कराए जाने पर संवेदक व संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।