एशले की लंबे मातृत्व अवकाश पर जाने की योजना नहीं

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री और मां बनने जा रहीं एशले टिस्डेल की लंबे मातृत्व अवकाश पर जाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह एक कामकाजी मां के रूप में ही जीवन जीना चाहती हैं।

टिस्डेल और उनके पति क्रिस्टोफर फ्रेंच बेटी का स्वागत करने जा रहे हैं। ऐसशोबिज डॉट कॉम के अनुसार, टिस्डेल ने यूएस वीकली को बताया, पहले 2 हफ्ते बहुत मुश्किल होते हैं।

मुझे लगता है कि मैं एक महीने की छुट्टी लूंगी, लेकिन मैं मल्टी टास्कर किस्म की इंसान हूं और मुझे काम करना पसंद है। मैं खुद को ज्यादा समय तक बिना काम के नहीं देखती। काफी सारी चीजें चल रही हैं और मैं वो सभी करना चाहती हूं।

टिस्डेल पहले से ही रियलिटी शो द मास्क्ड डांसर के साथ जुड़ी हुईं हैं, जिसमें वो एक जज के तौर पर काम करती हैं। वह हर शूट को शेड्यूल के मुताबिक करना चाहती हैं।

सितंबर में उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने और फ्रेंच ने 2014 में शादी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article