ASI committed suicide: पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना में पदस्थापित ASI Krishna Sahu ने आज बुधवार की सुबह करीब 6 बजे खुद को गोली मार कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि काम के अतिरिक्त दबाव में आकर कृष्ण ने आत्महत्या कर ली।
मृतक के परिजनों ने बताया कि ASI कृष्णा को काम के दबाव की वजह से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। इस कारण वह अक्सर आत्महत्या करने की बात कहता रहता था। बताते चलें कराईकेला थाना में उनकी साल 2021 में पोस्टिंग हुई थी।
5-10 साल के बाद भी नहीं होता ट्रांसफर
वहीं इस संबंध में पुलिस एसोसिएशन चाईबासा के सचिव Santosh Kumar Rai का कहना था कि झारखंड सरकार के नियमावली के मुताबिक हर दो साल सिपाही या जमादार का ट्रांसफर होना चाहिए।
लेकिन यहां स्थिति ये है कि 5 साल से 10 साल बाद भी यहां लोगों का transfer नहीं होता। काम के प्रेशर की वजह से इस थाने में पदस्थापित कर्मियों का ट्रांसफर नहीं हो पाता है।