झारखंड : शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित ASI की संदेहास्पद स्थिति में मौत

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई इंद्रजीत सिंह की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई है। सिंह शिकारीपाड़ा थाने में 6 माह पूर्व से पदस्थापित थे।

जानकारी एएसआई इंद्रजीत सिंह ने 2-3 दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब होने पर दवा ली थी।

रात को अपने क्वॉर्टर में सोए हुए थे। सुबह-सुबह वह अपने क्वार्टर से नित्यक्रियाकर्म के लिए बाहर भी निकले थे और उसके बाद वह पुनः अपने क्वॉर्टर में चले गए।

बहुत देर तक जब वह बाहर नहीं आए तो सहयोगियों ने जाकर देखा तो उन्हें अपने क्वार्टर के बेड में मृत पाया।

घटना की सूचना एसपी अंबर लकड़ा एवं एसडीपीओ नूर मुस्तफा, बीडीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर संजय सुमन एवं अन्य थाना कर्मियों से जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

एएसआई इंद्रजीत सिंह काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनका पैतृक निवास स्थान साहिबगंज जिले के बरहरवा के रहने वाले थे।

इंद्रजीत सिंह अपने पीछे पत्नी एवं तीन बच्चियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनके इस तरह अचानक मौत हो जाने से थाना कर्मी सकते में है। इंद्रजीत सिंह के शव को पोस्टमार्टम करा पुलिस लाईन मैदान में सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।

Share This Article