जुमे की नमाज के समय कुछ देर के लिए ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे रोका गया

नमाज के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ देर के लिए एएसआई टीम के सर्वे को रोक दिया गया है, अपराह्न 02 बजे के बाद फिर सर्वे कार्य शुरू हो जाएगा

News Aroma Media
2 Min Read

वाराणसी: इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद शुक्रवार को ज्ञानवापी (Gyanvapi ) परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर अन्य हिस्से का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम सर्वे कर रही है।

ASI टीम ज्ञानवापी क्षेत्र को चार भागों में बांट कर सर्वे कर रही है

मस्जिद में जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिद परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने सर्वे के बीच जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के कार्य को चुनौती के रूप में लिया है।

नमाज के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ देर के लिए ASI टीम के सर्वे को रोक दिया गया है। अपराह्न 02 बजे के बाद फिर सर्वे कार्य शुरू हो जाएगा।

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाम खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ASI टीम ज्ञानवापी क्षेत्र को चार भागों में बांट कर सर्वे कर रही है।

मंदिर प्रबंधन के कर्मियों के मोबाइल भी जमा कराए गए

प्रदेश शासन के निर्देश पर पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगा दिए गए हैं। सर्वे टीम सबसे ज्यादा ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। उधर, सुरक्षा कारणों से मैदागिन से गोदौलिया तक बैरिकेडिंग कर इस क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

केवल पैदल राहगीर और दर्शनार्थियों को ही काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) की ओर जाने दिया जा रहा था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही मंदिर प्रबंधन के कर्मियों के मोबाइल भी जमा कराए गए हैं।

ASI के सर्वे में साफ हो जाएगा कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) का निर्माण पहले से मौजूद मंदिर की संरचना के ऊपर किया गया है कि नहीं, मस्जिद के पश्चिमी दीवार की उम्र और प्रकृति की जांच के साथ तीन गुंबदों के ठीक नीचे सर्वे, सभी तहखानों की जांच होगी। इमारत की उम्र, निर्माण की प्रकृति का पता लग सकेगा।

Share This Article