कोलंबो : शतकवीर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच (Asia Cup Super Four Match) में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आये लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं।
भारत को इस मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) खेलेगी।
गिल ने कहा कि विश्व कप और एशिया कप फाइनल (World Cup and Asia Cup finals) को देखते हुए इस पहलू पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है।
भारतीय टीम गिल के शतक के बावजूद 265 रन के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही। गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से ऐसा विभाग है जिसमें हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।
गिल ने कहा…
यहां आने से पहले बेंगलुरु में हमारा शिविर लगा था और हम इसी तरह के विकेटों पर अभ्यास कर रहे थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप (World Cup) इतना लंबा टूर्नामेंट है कि हम जितना टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, विकेट धीमा होता जायेगा। ’’
गिल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी इकाई ‘डॉट गेंदों’ (Dot Balls’) को कम करने की कोशिश कर रही है ताकि ‘स्ट्राइक रोटेशन’ बढ़ाया जा सके।
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक रोटेट (Strike Rotate) करके इन डॉट गेंद को कम करना इतना आसान नहीं है। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम इस पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’