पाकुड़ में दो मोहल्लों के बीच पथराव में ASI का सिर फटा, सदर अस्पताल में लगे दो टांके

बताया जा रहा है कि होली के दौरान कूड़ा पाड़ा के कुछ युवकों ने कीताझोर की महिलाओं को जबरन रंग लगा

News Update
1 Min Read

पाकुड़: दो मोहल्लों में विवाद यहां तक पहुंच गया कि आपस में पथराव शुरू हो गया। इस बीच नगर थाना (City ​​Police Station) के SI उपेंद्र यादव के सिर पर पत्थर लग गया। वह घायल हो गए।

सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में उन्हें 2 टांके लगाए गए। मामला रविवार की रात का है, जब पाकुड़ नगर थाना में वार्ड संख्या 1 के कीताझोर और कूड़ापाड़ा के लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे।

घटना की जानकारी मिलने ही SDPO अजीत कुमार विमल नगर थाना पहुंचे और दोनों गुटों में समझौता हुआ।

इस कारण दो पक्षों में बढ़ा झगड़ा

बताया जा रहा है कि होली के दौरान कूड़ा पाड़ा के कुछ युवकों ने कीताझोर की महिलाओं को जबरन रंग लगा दिया था।

इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मारपीट व पत्थरबाज़ी हुई। कई बार के प्रयास के बाद भी समझौता नहीं हो सका।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद रविवार (Sunday) को वार्ड पार्षद रतन सरदार (Ward Councilor Ratan Sardar) के आवास पर समझौता के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया। इसी बीच शराब के नशे में पहुंचे दोनों पक्षों के लोग आपस में मारपीट और पथराव करने लगे।

Share This Article