2 Hours Break Ban for Namaz: असम (Assam) सरकार ने आज शुक्रवार को जुमे वाले दिन मुस्लिम विधायकों (Muslim MLA) और विधानसभा के मुस्लिम कर्मचारियों को नमाज (Namaz) के लिए दी जाने वाली 2 घंटे की छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला किया है।
अब से शुक्रवार के दिन भी असम विधानसभा (Assam Assembly) में आम दिनों की तरह ही काम होगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sharma) ने X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने X पोस्ट कर कहा कि 2 घंटे के जुमा ब्रेक को खत्म करके असम विधानसभा ने प्रोडक्टिविटी को प्राथमिकता दी है और औपनिवेशिक बोझ के एक और निशान को हटा दिया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रथा की शुरुआत मुस्लिम लीग (Muslim League) के सैयद सादुल्ला ने साल 1937 में की थी।