Assam CM in Jharkhand: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) रामगढ़ में BJP उम्मीदवार मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) के लिए हुंकार भरेंगे।
रामगढ़ के रजरप्पा सीसीएल ग्राउंड में 15 मई को वह जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा और गठबंधन दल के नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को चितरपुर स्थित आजसू प्रधान कार्यालय और रामगढ़ में भाजपा पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह विशाल जनसभा ऐतिहासिक होगा, जिसमें बड़ी संख्या में NDA कार्यकर्ता शामिल होंगे।