असम: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Chief Minister Himanta Vishwa Sharma) ने एक किशोरी की अप्राकृतिक मृत्यु के मामले में दर्रांग जिले के तीन वरिष्ठ Police अधिकारियों पर लगाए गए कर्तव्य में लापरवाही के आरोपों के बाद शुक्रवार को उनके निलंबन का आदेश दिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि CM ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश दिया है।
कथित रूप से फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में मिली
घरेलू सेविका के रूप में काम करने वाली 13 साल की लड़की जून में दर्रांग जिले के धुला इलाके में एक घर में कथित रूप से फांसी (Execute) के फंदे पर मृत (Dead) अवस्था में मिली थी।
लड़की के परिवार ने Police पर मामले की जांच सही से नहीं करने का आरोप लगाया था।
शर्मा ने इस मामले में Police अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।