Assam Rifles Recruitment 2023 : सेना (army) में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
असम राइफल्स (Assam Rifles) ने अंडर स्पोर्ट्स कोटा (Under Sports Quota) राइफलमैन/राइफलवूमेन (Rifleman/Riflewoman) के 81 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई, 2023 से शुरू हो रही है। इसके लिए योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
साथ ही, खेल योग्यता में वो उम्मीदवार जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता, इंटर टूर्नामेंट, राष्ट्रीय खेल, या राष्ट्रीय दक्षता अभियान में स्कूलों के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के लिए खेलों में हिस्सा लिया है, वो इस आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए आयु सीमा
इस पद के लिए आयु सीमा (Age Limit) की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है।
वहीं, SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष रखी गई है।
सरकार के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में SC/ST के लिए पांच वर्ष और OBC के लिए तीन वर्ष की छूट है।
चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार सत्यापन, प्रारंभिक दस्तावेज़ीकरण, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), फील्ड परीक्षण का संचालन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के खिलाफ अपील, विवरण चिकित्सा परीक्षा, और फिर अंतिम चयन।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और OBC वर्ग को आवेदन शुल्क के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं, SC/ST को इस आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही, महिला उम्मीदवारों को भी इस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
– इसके बाद असम राइफल्स रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें
– लॉग इन आईडी और यूजर आईडी क्रिएट करें
– असम राइफल्स का फॉर्म भरें
– संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर के सबमिट करें
– फीस भरें और फाइनल सबमिट करें
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें