नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब फतह की अग्रिम बधाई दी है।
केजरीवाल ने गुरुवार को अपने साथ भगवंत मान की एक फोटो ट्वीट कर विक्ट्री साइन दिखाते हुए लिखा कि इस इंकलाब के लिए पंजाब की जनता को बहुत-बहुत बधाई ।
उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में आम आदमी पार्टी सुबह से ही आगे चल रही है। यहां आप लगातार 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस मात्र 18 सीटों पर आगे है।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।