Assembly Election 2022 : रवि किशन ने कहा- जनता ने जात-पात की राजनीति को ध्वस्त कर उप्र को बचा लिया

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रविकिशन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आ रहे रुझानों के मद्देनजर कहा कि प्रदेश की जनता ने जात-पात की राजनीति को ध्वस्त कर सूबे को बचा लिया है।

रवि किशन ने भाजपा के समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार में सूबे में हुये विकास कार्यों पर जनता ने मोहर लगाई है।

सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और समुदाय को देने की सोच से जब काम होता है तो इस प्रकार के परिणाम देखने में आते हैं।

उन्होंने कहा कि इस जीत में मोदी-योगी की स्वच्छ छवि का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने रामराज को चुना है। जनता ने स्वार्थ में डूबी परिवारवादी सोच को नकार दिया है।

राज्य सरकार के कार्यों पर जनता के समर्थन पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था इस बार प्रमुख मुद्दा रहा। उन्होंने कहा कि जनता अब अनपढ़ नहीं रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जनता ने उप्र को आज बचा लिया है नहीं तो प्रदेश एक बार फिर से खाई में चला जाता। माफिया और दंगावादी सोच वाले गुंडे सड़कों पर सक्रिय हो जाते।

Share This Article