Assembly Elections Voting Process : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Assembly Elections) आज पूर्ण कर ली गई है।
मतगणना और रिजल्ट (Vote Counting and Results) 3 दिसंबर को घोषित किये जाने हैं, उससे पहले एग्जिट पोल्स ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्य में जीत हार के अनुमानित आंकड़े पेश कर दिये हैं।
अधिकांश एग्जिट पोल पांच राज्यों में से तीन में कांग्रेस और दो में भाजपा व अन्य की सरकार बनने की भविष्यवाणी करते दिख रहे हैं।
जानकारी अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना राज्य में अंतिम चरण का मतदान प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
परिणाम 3 दिसंबर को घोषित
वैसे पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होने हैं। उससे पहले एग्जिट पोल ने अपने आंकड़े देना शुरु कर दिये हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार 5 में से 3 राज्यों में कांग्रेस और 2 राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। एक में क्षेत्रीय पार्टी सबसे बड़ी पार्टी की ओर बढ़ती दिख रही है।
राजस्थान: अब तक सामने आए 4 एग्जिट पोल की बात करें तो भाजपा (BJP) की सरकार बनती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को 60 से लेकर 100 सीटो पर सिमटते हुए दिखाया गया है।
मध्य प्रदेश: यहां कुछ एग्जिट पोल के सर्वे भाजपा की सत्ता में वापसी बताते दिख रहे हैं, जबकि कुछ एग्जिट पोल्स का मानना है कि कांग्रेस की सरकार बन सकती है।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वे करने वाले तमाम एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है।
तेलंगाना: यहां एग्जिट पोल कांग्रेस को बढ़त के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखला रहे हैं, जबकि बीआरएस को सरकार से दूर जाते हुए दिखाया गया है।
मिजोरम: यहां पर एग्जिट पोल का अनुमान है कि हंग असेंबली बनने जा रही है, जबकि एक अन्य एग्जिट पोल का अनुमान जोरम पीपुल्स मूवमेंट की सरकार बनवाते हुए दिख रहा है।
कुल मिलाकर एग्जिट पोल (Exit poll) के अनुमानों की बात करें तो पांच राज्यों में से तीन पर कांग्रेस और दो पर भाजपा व अन्य काबिज होती दिख रही है।