Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को रांची विधायक C.P. सिंह की टिप्पणी पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।
विधायक ने मंत्री चमरा लिंडा की टोपी पर टिप्पणी करते हुए सवाल खड़ा किया, जिससे सत्ता पक्ष के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की और माफी की मांग की।
टोपी पर टिप्पणी से मचा बवाल
सदन में विधायक C.P. सिंह ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर सवाल किया।
जवाब देने के लिए मंत्री चमरा लिंडा खड़े हुए तो सी.पी. सिंह ने कहा, “कौन माननीय मंत्री हेलमेट लगाए हुए हैं, पता ही नहीं चल रहा। नाम बता दिया जाएं।”
इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
मंत्री ने लगाए अपमान के आरोप
मंत्री चमरा लिंडा ने विधायक की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सी.पी. सिंह उन्हें पिछले 15 सालों से जानते हैं और यह टिप्पणी उन्हें अपमानित करने की कोशिश है।
उन्होंने कहा कि वह हमेशा टोपी पहनते हैं और विधायक जानबूझकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
सत्ता पक्ष ने की माफी की मांग
झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों ने C.P. सिंह के बयान की आलोचना की और उनसे माफी मांगने की अपील की।
सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि ऐसे बयान सदन की गरिमा के खिलाफ हैं।
चमरा लिंडा का राजनीतिक सफर
चमरा लिंडा झारखंड की बिशुनपुर सीट से झामुमो के विधायक हैं। वे राज्य सरकार में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन अब वह फिर से झामुमो के साथ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।