Assembly session: झारखंड विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर झारखंड की गद्दी को संभालने में जुटे मुख्यमंत्री Hemant Soren सदन के पटल पर 11 दिसंबर को विश्वासमत हासिल करेंगे।
बताते चलें 9 दिसंबर से विधानसभा सत्र (Assembly Session) शुरू होने वाली हैं। 12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र को शांतिपूर्ण संचालित कराने को लेकर शुक्रवार 6 दिसंबर को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी (Pro. Stephen Marandi) ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिसमें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के अलावे परिसर में आनेवाले आगंतुकों के प्रवेश पर नजर रखने को निर्देशित किया।
सत्र में होंगे चार कार्य दिवस
बताते चलें झारखंड विधानसभा का सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें चार कार्यदिवस होंगे। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी के द्वारा दिलाया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन नए विधानसभाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इसके बाद हेमंत सरकार विश्वासमत हासिल करेगी।
इसी दिन सरकार अपना द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। अंतिम दिन 12 दिसंबर को पहली पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा और चर्चा होगी।