झारखंड में पारा शिक्षकों की 17 जुलाई से होगी आकलन परीक्षा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: राज्य में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) की पहली आकलन परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) द्वारा सभी जिलों को पत्र भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार पत्र में कहा गया है कि आकलन परीक्षा के पूर्व शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन जरूरी है। साथ ही जो शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका एक अवसर समाप्त हो जायेगा।

सत्यापन के लिए समिति का गठन किया गया है

परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल चार अवसर दिये जायेंगे। सभी जिलों को 22 जून तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।

प्रमाण पत्रों (Certificates) के सत्यापन के लिए समिति का गठन किया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि जिला के प्रत्येक तीन में एक प्रखंड के BEEO कमेटी के सदस्य होंगे। 22 जून तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन नहीं होने की स्थिति में DSE एवं BEEO जिम्मेदार होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article