धनबाद: धनबाद IIT ISM (Dhanbad IIT ISM) के असिस्टेंट प्रोफेसर की स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहाने के दौरान मौत हो गई है।
वह रोज की तरह ही मंगलवार को भी अपने मित्रों के साथ IIT ISM परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।
इसी दौरान वे पूल में डूब गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस वजह IIT ISM में होने वाले कई कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया।
स्विमिंग पूल में ऊपर से लगाई छलांग
बताया जाता है कि IIT ISM में माइनिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला (40) हर दिन की तरह सुबह करीब पौने 8 बजे अपने मित्रों के संग IIT ISM परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।
इसी दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल में ऊपर से छलांग लगाई, लेकिन उनके काफी समय तक बाहर नहीं पर उनके मित्रों ने स्विमिंग पूल में उतर कर उन्हें बाहर निकाला, तो वह बेहोश पाए गए।
इसके बाद उन्हें IIT ISM के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मूल रूप से ओडिसा के रहने वाले थे
इस दौरान SNMMCH में IIT ISM के निदेश प्रोफेसर पी राजीव शेखर, उप निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार सहित अन्य प्रोफेसर और कर्मी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार मृत असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला मूल रूप से ओडिसा के रहने वाले थे, फिलहाल उनका परिवार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रह रहा है। उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
IIT ISM में मंगलवार को कई अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन होना था।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शिरकत करने वाली थी। लेकिन इस दुखद घटना के बाद फिलहाल सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।