चतरा: सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) के एकीकृत मोर्चा की जिला कमेटी ने रविवार को मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य भर के जिन सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों (Academic Certificates) की जांच हो गई है उनकी सेवा संतुष्टि करते हुए 4% मानदेय में वृद्धि के साथ जनवरी 2023 से वेतन दिया जाना था।
चतरा जिला में अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। मंत्री ने इस समस्या का संज्ञान में लेते हुए जिला Committee को अश्वासत किया समस्याओं का हल जल्द निकाला जाएगा।
इन्होंने की मुलाकात
मंत्री से मुलाकात करनेवालों में जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पासवान, महासचिव ध्रुवनाथ शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि अनूप कुमार पांडेय, इंद्रदेव यादव, सुमन कुमार भारतीय, साकेत पांडेय, फणीश्वर यादव, हेमंत कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार यादव, जगदीश यादव समेत दर्जनों सहायक अध्यापक (Teaching Assistant) शामिल थे।