Indian Air Force Update : इस साल के अंत तक भारतीय वायु सेना घातक मिसाइल (Indian Air Force deadly Missile) Astra को शामिल कर सकती है। इस मिसाइल की स्पीड और सटीक निशाना ऐसा है कि चीन और पाकिस्तान अभी से घबरा उठा है।
हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल
अस्त्र बेयॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (Astra Beyond Visual Range Air-to-Air Missile) है। यह हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल है। जो बेयॉन्ड विजुअल रेंज हमला करती है।
यानी जहां किसी फाइटर जेट या अटैक हेलिकॉप्टर (Fighter Jet or Attack Helicopter) का पायलट नहीं देख सकता, वहां भी यह मिसाइल सटीक हमला करती है। हाल ही में तेजस फाइटर जेट से इसकी फायरिंग की गई।
200 मिसाइलों का ऑर्डर
तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet) ने 20 हजार फीट की ऊंचाई से मिसाइल दागी, जो टारगेट पर जाकर सटीकता से लगी। इस मिसाइल का अगला मेक 2 भी ट्रायल फेज में हैं।
यह लंबी दूरी की मिसाइल होगी। फिलहाल Astra-MK1 को सेना में शामिल किया जाएगा। वायुसेना इस मिसाइल के परफॉर्मेंस से संतुष्ट है। 200 मिसाइलों का ऑर्डर हो सकता है।
अस्त्र मिसाइल की ताकत की गूंज एशिया में फैल चुकी है। इसमें ऑप्टिकल प्रॉक्सीमिटी फ्यूज (Optical Proximity Fuse) लगा है। यानी यह मिसाइल टारगेट पर नजर रखती है। वह कितना भी दाएं-बाएं हो, उससे टकराकर फट जाती है। मिसाइल का वजन 154 KG है। लंबाई 12.6 फीट है।
मिसाइल को लेकर भविष्य की तैयारी
भविष्य में इस मिसाइल को Tejas MK 2, AMCA, TEDBF Fighter Jets में भी लगाया जाएगा। भारतीय वायुसेना पुरानी माइका मिसाइल की जगह स्वदेशी अस्त्र पर भरोसा जता चुकी है।
अस्त्र मिसाइल को DRDO ने डिजाइन किया है। बेयॉन्ड विजुअल रेंज (Beyond Visual Range) यानी जो टारगेट नजरों से नहीं दिखते, उन्हें मार गिराने में यह मिसाइल काम आती है।
घातक है मारक स्पीड
अस्त्र मिसाइल में हाई-एक्सप्लोसिव या प्री-फ्रैगमेंटेड एचएमएक्स (High-Explosive or Pre-Fragmented HMX) हथियार लगा सकते हैं। यह अपने साथ 15 KG का हथियार ले जा सकती है। इसकी रेंज 160 किलोमीटर है।
यह अधिकतम 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है। यह 5556.6 km/घंटा की रफ्तार से दुश्मन की ओर जाती है।
किन विमानों में लगाई गई है ये मिसाइल
इसकी खास बात ये है कि इसे टारगेट की ओर छोड़ने के बाद बीच हवा में इसकी दिशा को बदला जा सकता है। क्योंकि यह फाइबर ऑप्टिक गाइरो बेस्ट इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (Best Inertial Navigation System) पर चलती है। इस मिसाइल के पहले वैरिएंट को MiG-29UPG/MiG-29K, Sukhoi Su-30MKI, तेजस MK.1/1A में लगाया गया है।