दुनिया के इस नामी-गिरामी एस्ट्रोनॉमर ने एलियंस को लेकर दी चेतावनी, आप भी…

कोई इन्हें खतरनाक मानता है, तब कोई उन्हें इंसानों से कहीं ज्यादा इंटैलिजेंट और एडवांस मानता है। एलियंस से संपर्क को लेकर भी कई तरह के दावे किए जाते हैं

News Aroma Media

Aliens: इन दिनों इंसान जिस चीज के बारे में सबसे ज्यादा जानने समझने की कोशिश में है, वे एलियंस (Aliens) हैं। यानी संभवत: दूसरे ग्रह पर रहने वाले प्राणी।

कोई इन्हें खतरनाक मानता है, तब कोई उन्हें इंसानों से कहीं ज्यादा इंटैलिजेंट और एडवांस (Intelligent and advanced) मानता है। एलियंस से संपर्क को लेकर भी कई तरह के दावे किए जाते हैं।

इस बीच यूएक के कैलिफोर्निया में सीनियर प्लैनेटरी एस्ट्रोनॉमर, डॉ फ्रैंक मार्चिस ने एलियंस को लेकर एक चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि इंसानों को एलियंस से कॉन्टैक्ट (Contact with Aliens) की कोशिश छोड़ देनी चाहिए वरना हम सब बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे।

2021 में, फिजिसिस्ट मार्क बुकानन ने दावा किया था कि एलियंस से संपर्क करना खतरनाक होगा। इसके बाद इस सप्ताह, मार्क के इसी बयान पर बात करते हुए, डॉ.मार्चिस (Dr. Marchis) ने एलियंस की तुलना चींटियों से कर कहा अगर वे हमसे मिलने के लिए धरती तक आ सकते हैं, तब उनकी तकनीक शायद हमसे बहुत आगे होगी, जिसमें शायद लाइट की स्पीड (Light Speed) से भी तेज ट्रैवल करने का तरीका शामिल है।

दुनिया के इस नामी-गिरामी एस्ट्रोनॉमर ने एलियंस को लेकर दी चेतावनी, आप भी… - This world famous astronomer warned about aliens, you too…

साल 2004 तक 140 मामले सामने आए

उन्होंने कहा अगर वे हमें पसंद नहीं करते हैं या हमें बुद्धिमान नहीं मानते हैं, तब वे शायद हमें जल्दी ही मिटा सकते हैं। फिल्म एलियंस (Movie Aliens) की तरह वे चींटियों जैसे हो सकते हैं, जिनकी प्रभारी कोई रानी होती है।

इधर, नासा ने इससे कतई इनकार नहीं किया कि पृथ्वी के चारों ओर उड़ते हुए देखे गए कई UFO/UAP  किसी अन्य दुनिया के प्राणियों के थे। और अंतरिक्ष एजेंसी ने किसी उस व्यक्ति को भी नियुक्त किया है जिसका एकमात्र काम एलियन हंटिंग है।

दुनियाभर में कई जगह आए दिन UFO देखे जा रहे हैं। पिछले साल अमेरिका की एक सरकारी रिपोर्ट थी, जिसमें कहा गया था कि साल 2004 तक 140 मामले सामने आए थे, जिसमें एलियन स्पेसशिप (Alien Spaceship) देखे गए थे।