ASUS Zenfone 10 : ASUS एक बार फिर अपना नया फोन Launch करने के लिए तैयार है। बता दें कि 29 जून को ASUS अपने (Zenfone) सीरीज के अंतगर्त इस फोन को लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी जेनफोन सीरीज (Zenfone Series) के अंतगर्त ASUS Zenfone 10 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस Device के लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि की थी।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए ASUS ने Device के प्रमुख फीचर्स के बारे में भी बताया था।
ASUS ने जानकारी शेयर करते हुए बताया ता जिसमें Zenfone 10 में 5.9 इंच का पंच-होल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC और वायरलेस चार्जिंग फीर्च के बारे में जानकारी साझा की थी। तो आइए जानते हें इस फोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में-
इन रंगों में उपलब्ध होगा फोन
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ASUS Zenfone 10 को पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट और ग्रीन में कलर में पेश किया गया है। फोन में इसबार हरे रंग का Option नया होगा।
इससे पहले Asus ने पीछले साल फोन को काले, लाल, नीले और सफेद रंगों में लॉन्च किय़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) के साथ पेश किया जाएगा।
ये है ASUS Zenfone 10 के खास स्पेसिफिकेशन्स
फोन के कास स्पेसिफिकेशन (Specification) की बात करें तो Asus Zenfone 10 में 5.9-इंच Display हो सकता है। संभावना है कि फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ हो सकता है।
वहीं खबरों में बताया जा रहा है कि डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है।
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। इतना ही नहें फोन में 16GB तक RAM और 256GB/512GB की इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) के साथ पेश किया जा सकता है।
ASUS Zenfone 10 के शानदार फीचर्स
Display: 5.9 इंच AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट,
प्रोसेसर: Qualcomm’s octa-core Snapdragon 8 Gen 2
RAM और स्टोरेज: 16 जीबी रैम, 256 जीबी/512 जीबी
Software: ASUS ZenUI 10 के साथ Android 13
रियर-फेसिंग कैमरा: 200MP का प्राइमरी व अल्ट्रा-वाइड कैमरा।(Primary and ultra-wide cameras)
बैटरी: 5,000mAh, 67W फास्ट चार्जर