रांची : रांची के मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, फिलहाल झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) कमजोर पड़ गया है। अब 6 जुलाई से फिर अपने पहले के रंग में लौटेगा।
हां, राजधानी समेत राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश (Light Rain) होती रह सकती है। इस साल 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हाे रहा है। आषाढ़ की बेरुखी के बाद लाेगों को सावन में अच्छी बारिश की आशा है।
किसानाें काे उम्मीद है कि अच्छी बारिश हाेगी, ताे खेताें में धनरोपनी हाे पाएगी। पिछले साल कम बारिश की वजह से धनराेपनी औसत के मुकाबले महज 7-8% हुई थी।
6 से 15 जुलाई तक अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) की मानें तो झारखंड 6 से 15 जुलाई के बीच अच्छी बारिश की संभावना है।
पूरे झारखंड में सामान्य बारिश (Rain) का कोटा 318.7 मिलीमीटर पूरा हो जाएगा। रांची में यह आंकड़ा 324.1 मिली मीटर होने की संभावना है।
कल कहीं-कहीं होगी भारी बारिश
आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून 15 mm बारिश अधिक हुई है फिर भी यह 43% कम है। जून में राज्य के 15 जिलों में अधिक बारिश हुई है जबकि 9 जिलों में तुलनात्मक रूप से कम।
इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने झारखंड में धनबाद, दुमका, देवघर और गिरिडीह में भारी बारिश की भी चेतावनी दी है।