लोहरदगा में अटल मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन

News Alert
1 Min Read

लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) ने आज Old Meso भवन में Atal Mohalla Clinic का उद्घाटन किया। जिला में नवाड़ीपाड़ा के बाद यह दूसरा अटल मोहल्ला क्लिनिक है।

कई बीमारियों का इलाज निःशुल्क

यह Clinic प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक (4 Hour) खुला रहेगा। इस क्लिनिक में सर्दी, खांसी, बुखार सहित तमाम साधारण बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा। गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर किया जायेगा।

इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ सिंह, DPM नाजिश अख्तर समेत अन्य चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

Share This Article