COVID-19 की रोकथाम के लिए अटर ने पेश किया ‘को-रक्षक’ एप

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: अटर एप ने वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से भारत का पहला सुरक्षा प्रशिक्षण एप को-रक्षक लॉन्च करने की घोषणा की। यह ‘अनिवार्य सेवा प्रदाताओं’ को कार्यस्थल और रोजमर्रा की जिन्दगी में कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करेगा।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि को-रक्षक एक बहुभाषी चैट आधारित एप है। यूजर को कॉरोनोवायरस के बारे में अधिक जागरूक करने और अनिवार्य सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षण के इस एप में टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो सामग्री सभी का तालमेल होगा और यह मुसीबत में सही अधिकारियों से मदद लेने में सहायक होगा। एप सेवा प्रदाताओं के कार्यस्थल और घर पर सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रक्रिया और मानक लागू करने में भी मदद करेगा। दूसरे चरण में एप से 40 से अधिक विभिन्न कार्य क्षेत्र जुड़ेंगे और यह नौ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

Share This Article