नई दिल्ली: एनडीए कोटे से मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) भी पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है।
पार्टी की सोमवार को यहां होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा।
महाराष्ट्र के राज्यसभा सासंद और पार्टी मुखिया रामदास आठवले की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से नई दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में यह बैठक होगी। जिसमें सभी प्रदेशों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
पार्टी नेताओं ने बताया कि इस बैठक में सदस्यता अभियान को बढ़ाने और पूरे देश में पार्टी को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श होगा।
वहीं आगामी पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पार्टी के लिए जरूरी अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। रामदास आठवले ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।