Ather Energy का नया स्कूटर 450 Plus और 450X 7 को होगा लॉन्च

News Desk
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: एथर एनर्जी कंपनी (Ather Energy Company) एक नए स्कूटर (Scooter) के लॉन्च (Launch) के अपने लाइनअप (Lineup) का विस्तार करने के लिए तैयार है।

कंपनी (Company) नया किफायती स्कूटर (Scooter) 7 जनवरी 2023 को लॉन्च कर सकती है।

एथर की आगामी पेशकश इसके 450x का एक सस्ता वर्जन हो सकता है या यह पूरी तरह से एक नया प्रोडक्ट (Product) हो सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है।

Ather Energy का नया स्कूटर 450 Plus और 450X 7 को होगा लॉन्च- Ather Energy's new scooters 450 Plus and 450X will be launched on 7

कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कर सकती है लॉन्च

एथर के पास अपने लाइन-अप में पहले से ही दो प्रीमियम स्कूटर (Premium Scooter) हैं जो अधिक महंगे हैं। इसमें 450 Plus और 450X शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी उन खरीदारों को ध्यान में रखकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर सकती है जो बजट में स्कूटर खरीदना चाहते हैं।

नए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में मैक्सी-स्कूटर डिजाइन (Maxi-Scooter Design) हो सकता है और बिना किसी फैंसी फीचर के रोल आउट हो सकता है।

450X पर बेहतर एल्यूमीनियम जाली फ्रेम के विपरीत कंपनी एक सरल ट्यूबलर स्टील फ्रेम लगा सकती है।

Ather Energy का नया स्कूटर 450 Plus और 450X 7 को होगा लॉन्च- Ather Energy's new scooters 450 Plus and 450X will be launched on 7

एथर ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए किया पेटेंट रजिस्ट्रेशन

एथर ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक पेटेंट रजिस्ट्रेशन (Patent Registration) किया है जिसमें 450X पर स्टेप्ड यूनिट के उलट एक फ्लैट सीट है।

कंपनी अपने 450X और 450 Plus स्कूटर्स के लिए नए कलर स्कीम भी पेश कर सकती है। इसके अलावा 450X सीरीज 1 जैसा एक नया लिमिटेड वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।

Ather Energy का नया स्कूटर 450 Plus और 450X 7 को होगा लॉन्च- Ather Energy's new scooters 450 Plus and 450X will be launched on 7

एथर ने इस साल जुलाई में अपने फ्लैगशिप स्कूटर 450एक्स की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च किया। एथर ने सिस्टम की रैम को 1 GB से 2 GB तक करके 450X के 7.0-इंच टीएफटी डिस्प्ले में भी सुधार किया है।

थर्ड जनरेशन एथर 450 Plus स्कूर भी बेचती है जिसकी रेंज 450x से कम है और परफॉर्मेंस भी कम है। यह OLA S1 PRO को सीधी टक्कर देता है।

स्कूटर में 3.7Kwh की बड़ी बैटरी है। All-New एथर 450X पिछले 85 किमी (ईको मोड में) के मुकाबले 105 Km की ज्यादा रेंज के साथ आता है।

450X अपनी बैटरी के बेहतर प्रदर्शन के कारण लगभग 90KPH की टॉप स्पीड (Top Speed) तक पहुंचने में सक्षम है।

TAGGED:
Share This Article