अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ दुबई में मनाया NEW YEAR, वायरल हुई तस्वीरें

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मुंबई: बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (Athiya Shetty and Cricketer KL Rahul) की रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं।

शादी की अफवाहों के बीच अथिया और राहुल ने दुबई में New Year Wlcome किया। केएल राहुल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोस्तों के साथ New Year Party के दौरान अथिया और राहुल एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। दोनों ब्लैक आउटफिट्स में काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं।

अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ दुबई में मनाया NEW YEAR, वायरल हुई तस्वीरें- Athiya Shetty celebrated New Year with KL Rahul in Dubai, pictures went viral

दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की करते हैं तस्वीरें शेयर

सुनील शेट्टी ने भी इनकी तस्वीरों पर दिल का इमोजी (Emoji) बनाकर रिस्पॉन्ड किया है। इसके बाद दोनों को वापसी में मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया, जहां दोनों अलग अलग नजर आए।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल की शुरुआत में ही ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों परिवार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। फिलहाल एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ दुबई में मनाया NEW YEAR, वायरल हुई तस्वीरें- Athiya Shetty celebrated New Year with KL Rahul in Dubai, pictures went viral

उल्लेखनीय है कि राहुल और अथिया करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। काफी समय तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने के बाद पिछले साल दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने इसे ऑफिशियल कर दिया था। दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक-दूसरे की तस्वीरें भी शेयर करते हैं।

Share This Article