प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात को हत्या (Murder) से पहले अतिक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) का एक Video सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस Video में अतीक हमले से ठीक पहले पुलिस की गाड़ी से उतरता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की Jeep से पहले उसका भाई उतरता है फिर अतीक जब उतरता है तो वह पहले किसी को इशारा करता हुआ दिखता है। Video में दिख रहा है कि वह सिर हिलाकर किसी को इशारा कर रहा है।
उसे और उसके भाई को मौके पर गोली मार दी गई
पुलिस की जीप से उतरने से पहले वह कुछ सेंकड (Second) के लिए रुकता भी है। फिर किसी को इशारा करता है और फिर नीचे उतरता है। अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर Atiq किसको इशारा कर रहा है।
इसके बाद जब वह उतरा और Media से बातचीत करने लगा तो उसे और उसके भाई को मौके पर गोली मार दी गई।
अतीक के खिलाफ कई मामले दर्ज
गोली चलने के बाद, पत्रकारों के रूप में आए तीन लोगों ने तुरंत आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया और उन्हें हिरासत (Custody) में ले लिया गया।
इससे एक दिन पहले अतीक का नाबालिग बेटा (Minor Son) पुलिस एंकाउटर में ढेर हो गया था। अतीक के खिलाफ पिछले दो दशकों में अपहरण, हत्या और जबरन वसूली (Extortion) सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।
हथकड़ी में थे अतीक और अशरफ
अहमद ने पहले दावा किया था कि पुलिस से उसे अपनी जान का खतरा है। Video में दिखाया गया है कि अहमद और उसका भाई अशरफ (Ashraf) दोनों हथकड़ी में हैं।
हत्या से कुछ सेकंड पहले ही वह पत्रकारों (Reporters) से बात कर रहे थे। पुलिस ने मामले में कहा कि तीन संदिग्ध हमलावर (Suspected Attacker) मोटरसाइकिल पर घटनास्थल पर पहुंचे थे और दोनों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647293175780761601%7Ctwgr%5Ea40cc5346c935fac9605bb4d13cf2e2dc776d92c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fatiq-ahmad-ashraf-ahmed-shot-dead-atiq-was-pointing-someone-just-before-he-was-shot-2384744