उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बहनोई डॉक्टर अखलाक गिरफ्तार

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी (Dinesh Pasi) और खान सौलत हनीफ़ को आजीवन कारावास के साथ ही 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है

News Desk
2 Min Read

मेरठ: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder case) में UP पुलिस एक्शन में है। अब इस केस के आरोपी अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के बहनोई डॉ अखलाक को मेरठ (Meerut) से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद के बहनोई ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को संरक्षण दिया था। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उमेश के हत्यारे शूटर मेरठ आये थे।

अतीक के बहनोई पर उमेश पाल हत्याकांड में वांक्षित शूटर असद, गुड्डू मुस्लिम और साबिर को घर पर एक रात रुकाने और आर्थिक मदद (Financial Aid) करने का आरोप लगा है।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बहनोई डॉक्टर अखलाक गिरफ्तार- Atiq Ahmed's brother-in-law Dr. Akhlaq arrested in Umesh Pal murder case

अतीक अहमद के बहनोई को UP STF ने गिरफ्तार किया

अतीक अहमद के बहनोई को UP STF ने गिरफ्तार किया है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) आरोपी को प्रयागराज लेकर गई। पूर्व MLA राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास (Rigorous Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अदालत ने अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को सुबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अतीक, उसके भाई अशरफ और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पांच जुलाई, 2007 को इस मामले में FIR दर्ज की गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बहनोई डॉक्टर अखलाक गिरफ्तार- Atiq Ahmed's brother-in-law Dr. Akhlaq arrested in Umesh Pal murder case

असरफ को इन धाराओं के तहत दोषी दहराया गया

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी (Dinesh Pasi) और खान सौलत हनीफ़ को आजीवन कारावास के साथ ही 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इस मुकदमे (Lawsuits) में जावेद, फरहान, एजाज अख़्तर, इसरार, आसिफ उर्फ मल्ली एवं खालिद अजीम उर्फ असरफ व आबिद को धारा 364 A, 147, 148, 323/149, 341, 342, 504, 506, 120b के तहत दोषी दहराया गया है।

Share This Article