Custody of Atiq Ahmed’s Children : माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बच्चों की कस्टडी उसकी बहन को मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से Expert Committee की रिपोर्ट पर विचार कर 1 हफ्ते में आदेश पास करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रयागराज भेजी गई विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बच्चे सुधार गृह में नही रहना चाहते हैं, वह बाहर आना चाहते हैं।
नए सिरे से होगा विचार
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (Child Welfare Committee) से एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर नए सिरे से विचार करने को कहा। अतीक की बहन शाहीन अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में बाल सुधार गृह में रह रहे अतीक अहमद के दोनों बच्चों की कस्टडी मांग ली थी।