नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई महीनों से गायब अतीक अहमद (Ateek Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को भगोड़ा घोषित कर दिया है।
UP पुलिस की तरफ से उसके घर पर नोटिस भी लगाया गया है। उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत से पहले से ही शाइस्ता परवीन गायब है।
गायब हुई अतीक और उसके भाई की पत्नी
बता दें कि अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन उसके जनाजे में शामिल नहीं हुई थी।
UP पुलिस ने उस पर इनाम भी रखा था लेकिन फिर भी शाइस्ता परवीन का अब तक कोई पता नहीं चला।
हालांकि इस बीच अतीक अहमद और उसके भाई की संपत्ति पर कब्जे को लेकर तमाम तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं।
पुलिस लगातार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
दोनों बीवियाँ आर्थिक तंगी से जूझ रही है
रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद की बेनानी संपत्ति को लेकर लखनऊ (Lucknow) के एक होटल में कोई बड़ी डील होने वाली थी जिसको लेकर पुलिस ने उस होटल में छापा मारा था।
इस छापेमारी में अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए।
पुलिस को वकील विजय मिश्रा से पता चला कि Shaista और Zainab आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी।
यही वजह है कि होटल में बेनामी संपत्तियों को बेचने की डील वकील के जरिए कराई जा रही थी। दोनों इन संपत्तियों को बेचकर देश से बाहर निकल जाने की कोशिश में थे और इस प्लान में Ateek Ahmed का वकील विजय मिश्रा भी शामिल था।
विजय मिश्रा और अतीक का संबंध
हालांकि इस संपत्ति को बेचने में सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही थी कि यूपी का कोई भी कारोबारी अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति खरीदने को तैयार नहीं था।
इसी वजह से वकील Vijay Mishra ने नेपाल में रहकर भारत में धंधा चालने वाले माफियाओं से संपर्क किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक वकील ने नेपाल में रहने वाले उस माफिया से डील भी कर लिया था और वो संपत्ति को खरीदने को तैयार था। संपत्ति की तस्वीर और वीडियो के साथ जरूरी कागजात विजय मिश्रा ने Whatsapp के जरिए नेपाल (Nepal) के उस माफिया को भेजे थे। इसके बाद जमीन की डील पक्की हो गई थी।