Atishi Became The third woman Chief Minister: आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी (Atishi) ने आज शनिवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
आतिशी के साथ 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी पहुंचे।
दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई आतिशी
आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। समारोह में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद रहे।
बताते चलें मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री (Woman chief minister) बन गई हैं। इससे पहले भाजपा से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित दिल्ली की सत्ता संभाल चुकी हैं।