Atishi will take oath as Chief Minister : दिल्ली के उपराज्यपाल VK Saxena ने नामित सीएम आतिशी (CM Atishi) के शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के लिए LG ने निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का इस्तीफा भी राष्ट्रपति को भेज दिया है।
हालांकि, AAP विधायक दल की ओर से अभी तक मनोनीत CM के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई तिथि प्रस्तावित नहीं की गई है।
बताते चलें एक दिन पहले मंगलवार को केजरीवाल ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। साथ ही आतिशी ने दिल्ली में नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया था।
आतिशी को मिलेगी Z कैटिगरी की सुरक्षा
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आतिशी के सुरक्षा घेरे पर फैसला लिया जाएगा।
मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली के CM को ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।
दिल्ली में रैलियां करेंगे अरविंद केजरीवाल
इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी दिल्ली में रैलियां करेगी, जिनमें अरविंद केजरीवाल लोगों से बातचीत करेंगे और अपनी ईमानदारी पर आवाम का फीडबैक लेंगे। आज या कल में इन रैलियों के बारे में घोषणा कर दी जाएगी।
केजरीवाल ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए जेल में रहते हुए इस्तीफा नहीं दिया था। उन्होंने अपने आदर्शों के कारण अब इस्तीफा दे दिया है।