पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी गोविंद को ATS ने दबोचा, कई जिलों में हत्या के मामले…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi ATS: मंगलवार को झारखंड ATS ने पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी गोविंद राय (Govind Rai) को ओडिशा (Odisha) से दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, ATS की टीम कई दिनों से उसे पकड़ने के लिए सक्रियता से कम कर रही थी। रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग के साथ-साथ कई अन्य शहरों में पांडेय गिरोह सक्रिय है।

रामगढ़ जिले के रहने वाले गोविंद राय पर रामगढ़, बोकारो सहित कई जिलों में हत्या (Murder) के मामले भी दर्ज हैं।

खासकर रामगढ़ (Ramgarh) के पतरातू और उसके आसपास के कोयला क्षेत्र में Govind Rai का ज्यादा ही आतंक था। गिरफ्तार गोविंद राय के ऊपर हत्या, रंगदारी और Arms Act के कई मामले दर्ज हैं।

Govind Rai की तलाश रामगढ़, बोकारो के साथ-साथ कई जिलों की पुलिस को थी पर वह ATS के हाथ लगा। ATS सूत्रों के अनुसार, सटीक सूचना के आधार पर Govind Rai को उस समय ATS की टीम ने दबोच लिया, जब वह मोबाइल खरीदने के लिए अपने ठिकाने से बाहर निकला था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जा रहा कड़ी सुरक्षा के बीच Govind को रांची लाया गया है। गैंग को लेकर ATS की टीम गंभीरता से उससे पूछताछ कर रही है। आधिकारिक रूप से बाद में खुलासा किया जाएगा।

Share This Article