रांची: मिली गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार झारखंड (Jharkhand) के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) यानी आतंकवाद निरोधक दस्ता ( ATS) की टीम ने भोला पांडे गिरोह (Bhola Pandey Gang) के दो हार्डकोर अपराधियों को रविवार को दबोच लिया।
राजधानी के पुंदाग ओपी क्षेत्र में छापेमारी (Raid) कर पतरातू के सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा और मोहम्मद इरशाद को पकड़ा गया है।
2 मामलों में थे शामिल
बताया जाता है कि अप्रैल में रामगढ़ जिले के पतरातू (Patratu) में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बिदिका बाउरी की हत्या और हरदेव निर्माण फायरिंग (Firing) मामले में दोनों शामिल थे।
ATS को यह सूचना मिली थी कि दोनों पुनदाग में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। टीम ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से मोबाइल समेत कई अन्य सामान मिले हैं।