रांची: Ranchi पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी के घर रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की।
पुलिस ने बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र में हुए धवन राम हत्याकांड में फरार चल रहे दो वांटेड (Wanted) अपराधी रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी और अभिषेक मलिक के घर कुर्की जब्ती की।
मलिक के घर की कुर्की जब्ती
पुलिस ने फरार चल रहे तीन अपराधियों रोहित मुंडा, अभिषेक मलिक और रोहन श्रीवास्तव के खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट (Warrant) के लिए अदालत से गुहार लगायी थी।
आदेश निर्गत होने के बाद रविवार को पुलिसलाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर रोहित और अभिषेक मलिक के घर की कुर्की जब्ती की गई।