बोकारो में 15 साल से फरार दो माओवादियों के घर की कुर्की

News Aroma Media

बोकारो: जिले के निमियाघाट व मधुबन थाना कांड संख्या-44/2008 व 06/2008 में फरार चल रहे नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोनियाटो व गोड़गोड़वा निवासी दो माओवादी सीताराम मांझी व शिवलाल सोरेन के घर को गुरुवार को कुर्की (Sitaram Manjhi and Shivlal Soren House Attachment ) किया गया।

मधुबन थाना के पुअनि सचिन कुमार व निमियाघाट के पुअनि दीपक किशोर भारती (Puani Deepak Kishore Bharti) बताया कि 15 साल से दोनों माओवादी फरार चल रहे थे। कोर्ट के आदेश पर दोनों माओवादियों के घर कुर्क किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त, 2008 को जीटी रोड पर माओवादियों (Maoists) ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान बलिदान हो गए थे।

दोनों माओवादियों पर हत्या का मामला दर्ज है

घटना में मोस्ट वांटेड माओवादी नवीन मांझी के अलावा सीताराम मांझी व शिवलाल मांझी सहित 50 हथियार बंद माओवादियों पर निमियाघाट थाना में कांड संख्या 44/2008 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में निमियाघाट पुलिस पांच दिन पूर्व भी सीताराम मांझी व शिवलाल मांझी की तलाश में ऊपरघाट पहुंची थी। मधुबन थाना में भी दोनों माओवादियों पर हत्या (Murder) का मामला दर्ज है।