रांची: मुंबई (Mumbai) में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित फ्रेम्स 2022 में रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने बतौर वक्ता राष्ट्र निर्माण में मीडिया और इंटरटेनमेंट क्षेत्र की भूमिका पर उन्होंने अपना विचार रखा।
सांसद (Member of parliament) ने इस अवसर पर मीडिया और इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में आई विसंगतियों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कई यूट्यूब चैनल (YouTube channel) पर बैन (Ban)लगाने का प्रयास सराहनीय है।
आज हर उस चीज पर रोक लगनी चाहिए, जो समाज और राष्ट्र के पक्ष में नहीं हो।
साथ ही जिससे समाज और राष्ट्र पर नकारात्मक असर नहीं पड़े। ऐसी चीजों को रोकने का काम समाज को करना चाहिए।
“गुल्लक” और “पंचायत” ने संस्कृति को समझने का बेहतर अवसर दिया
सांसद ने कहा कि इस देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर, फिल्म जगत के क्षेत्र में ऐसी चीजें बननी चाहिए, जिससे भारतीय संस्कृति का संवर्धन हो, परिवारों का जुड़ाव हो।
गुल्लक (Gullak) और पंचायत (Panchayat) जैसे वेब सीरीज (Web Series) ने हमारी संस्कृति को समझने का बेहतर अवसर दिया है।
इस क्षेत्र से जुड़े निर्माताओं को ऐसी चीजें बनानी चाहिए, जिसमें लोग परिवार के महत्व को समझ सके।
ऐसी चीजें हर प्लेटफार्म पर आनी चाहिए और उनका स्वागत किया जाना चाहिए।
किसी भी कीमत पर मनोरंजन (Entertainment) के नाम पर भारतीय संस्कृति पर हमला और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रणवीर सिंह और रमेश सिप्पी रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और फिल्म प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippi) ,भारत सरकार के आईटी सचिव अपूर्व चंद्रा,अरुण चावला शामिल थे।
इस सत्र की अध्यक्षता व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख शिवनाथ ने की,वहीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र से राज्यसभा की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और कर्नाटक से सांसद सुमन लता (Suman Lata) भी मौजूद रहीं।