रांची: राजधानी रांची के किशोरगंज में प्रदर्शन करने के दौरान सीएम हेमंत सोरेने के काफिले पर हमला किये जाने के मामले में आरोपी आरोपी भैरव सिंह को अदालत में पेश किया गया।
7 दिनों का रिमांड पूरा हो गया है अब ऐसे में अदालत में पेश होने के बाद होटवार जेल भेजा जाना है।
आरोपी को पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में पेश किया।
बता दें की रिमांड पर लेने के बाद पुलिस प्रदर्शन करने के दौरान भैरव सिंह के साथ कौन-कौन था, इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही थी।
पुलिस के पास उस दिन के कई सारे वीडियो फुटेज भी पुलिस ने अलग-अलग जगह से इकट्टा किया था।
पुलिस ने उसी के आधार पर कई आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज भी भेजा है।
मामले में अबतक 72 नामजद और 50 अज्ञात लाेगाें पर प्राथमिकी दर्ज है जिसमें 34 को जेल भेजा जा चूका है।
मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की कोशिश मामले में सुखदेव नगर में दर्ज एफआइआर में भैरो सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
भैरव ने कोर्ट में मीडिया के सामने कहा था की लोग प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे। काफिला रोकने का उसका कोई इरादा नहीं था।
लेकिन इसी बीच सीएम का काफिला आ गया और लोग उधर चले गए। पुलिस ने भैरव को सात दिन के लिए रिमांड पर लिया था।