न्यूज़ अरोमा रांची: रांची में किशोरगंज चौक पर प्रोजेक्ट भवन से लौट रहे सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को आक्रोशित लोगों ने रोकने की कोशिश की, भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला भी किया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया गया। पथराव में ट्रैफिक इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों ने जमकर धार्मिक नारे भी लगाये। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
ता दें कि ओरमांझी में रविवार को युवती के शव मिलने विरोध में लोगाें ने किशोरगंज चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहां से सीएम का काफिला गुजार रहा था इतने में लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की और काफिले के सामने आकर नारेबाज़ी करने लगे।
सीएम सुरक्षित हैं, पुलिस ने सीएम के काफिले को डायवर्ट कर दुसरे रास्ते से ले गए। इस दौरान हरमू रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
पुलिसकर्मि हुए घायल
पुलिसकर्मियों को चोट लगी उन्हें अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।
हरमू रोड पर आवागमन बहाल कर दिया गया है। रांची के एसएसपी, रांची के डीसी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
घटना के बाद कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
सिएम के काफिले को देख टूटू पड़े लोग
इधर किशोर गंज चौक पर पुलिसकर्मिर्यों के साथ लोगों की झड़प हो रही थी इसी बीच सीएम का काफिला पहुंच गया और लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक ओरमांझी की घटना को लेकर लोग फिरायला की तरफ जा रहे थे की उतने में ही सिएम का काफ़िला पहुंचा और सभी ने काफिले को रोकने की कोशिश और मामला इतना बढ़ गया।
काफिले के पायलट वाहन पर पथराव से गाड़ी का शीशा टूटा
बताया गया कि प्रदर्शनकारी पहले मुख्य सड़क को जोड़ने वाली बाईलेन पर जमा थे। उन्हें जानकारी थी कि शाम को सीएम का काफिला प्रोजेक्ट भवन से निकलकर आवास की ओर जाता है।
जैसे उन्हें पायलट की गाड़ी की आवाज सुनाई पड़ी, प्रदर्शनकारी अचानक सड़क पर आ गए और पायलट वाहन को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान किशोरगंजचौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियोंने किसी तरह स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से किशोरगंज चौक पर लगभग 40 मिनट तक अफरातफरी मची रही।
पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा कर आवागमन सुचारू कराया।