बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: दीपक प्रकाश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने कहा कि सूबे की मुखिया ममता बनर्जी पहले ही चुनाव हार चुकी है और इससे हताश और निराश भी हैं।

उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कार पर हमले की भी कड़ी निंदा की।

उन्होंने हमले से जुड़े दृश्य को लेकर कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्याय बन चुका है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि ऐसी अराजकता ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है और बंगाल में कमल खिलने वाला है।

Share This Article