CHATRA NEWS: रामनवमी की रात जहां शहर में भक्तिभाव और उमंग की लहर दौड़ रही थी, वहीं चतरा जिले से एक खौफनाक खबर सामने आई। शनिवार रात एक युवक पर जुलूस के दौरान तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में चुड़ीहार मोहल्ला निवासी अविनाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
रामनवमी के उत्सव में हिंसा की दस्तक
शहर के अव्वल मोहल्ला में रामनवमी का जुलूस चल रहा था, जहां भारी भीड़ के बीच अविनाश कुमार कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। अचानक वहां मौजूद डीएम यादव उर्फ अभिमन्यु यादव ने तलवार निकालकर अविनाश की गर्दन पर वार कर दिया। हमला इतना तेज था कि गर्दन से तुरंत खून बहने लगा और अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद पहुंचाया गया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल अविनाश को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल प्राथमिक इलाज कर स्थिति को काबू में लिया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पीड़ित ने थाने में दी शिकायत
हमले के बाद अविनाश कुमार ने चतरा सदर थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपी डीएम यादव पर जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।