रांची: जोन्हा अमरूद बगान (Jonha Guava Garden) में कृष्णा खटिक और घनश्याम खटिक के घर की महिलाओं और अन्य सदस्यों पर तलवार (Sword) और पेप्सी के नुकीले बोतल से कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
मामूली विवाद को लेकर मारपीट
हमले में 5 लोग घायल हो गए। घटना रविवार की रात साढ़े आठ बजे की है।
घायल नीरज खटिक के बयान पर अनगड़ा थाना (Angada Police Station) में सोमवार की शाम बिट्टू सोनकर, अनिल सोनकर, अमित सोनकर, अर्जुन सोनकर और शेखर सोनकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अनगड़ा थानेदार नवीन कुमार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार (Arrest) करने की बात कही है ।
थानेदार ने बताया कि होली के समय भी दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।
क्या है मामला
जोन्हा के अमरूद बगान निवासी कृष्णा खटिक और घनश्याम खटिक के परिजन रात में अपने कृष्णा होटल सह आवास में थे।
इसी बीच गिरोह बनाकर एक दर्जन युवक दोनों परिवार पर हमला कर दिए।
हमले में आरती देवी, चंदन कुमार, नेहाल सोनकर और उसका भाई मिहिर सोनकर, नीरज सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनके सिर, चेहरे, हाथ और पीठ में गंभीर चोट लगी है। हमले के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
सभी घायलों का इलाज सीएचसी अनगड़ा में किया गया।