रामपुर: आजम (Aajam Khan) ने रविवार को जनसभा में UP की योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा, देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला (Abdullah) को नहीं हरा सकता था, इसलिए सदस्यता रद्द कर दी।
बता दें कि UP के रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है। स्वार सीट पर SP के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला (Abdullah) आजम की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है।
SP ने इस सीट से अनुराधा चौहान (Anuradha Chauhan) को उम्मीदवार बनाया है। आजम खान पूरे दम खम से स्वार में प्रचार में जुटे हैं।
अकेले आजम खान कर रहे हैं प्रचार
स्वार सीट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) समेत कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं पहुंचा। ऐसे में आजम खान ने अकेले दम पर प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस दौरान आजम ने अपने बेटे अब्दुल्ला का भी जिक्र किया। आजम ने कहा, तुम्हारे MLA (Abdullah) की मेंबरशिप दो बार इसलिए छीन ली, क्योंकि 150 करोड़ के देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था। अब्दुल्ला… अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है।
…और क्या बोले आजम
आजम ने कहा, अरे मुल्क के बांटने वालों, हिस्सों को बांटने वालों, क्या Parliament हमने हारी है, वाह बहादुरों वाह, क्या मर्दानगी है, अरे यह जूते पर लगा हुआ थूक चाटा है तुमने और दूसरे पैर का थूक जूते का चाटा जब Legislative जीती है तुमने, हमारे तो हलक में थूक भी नहीं रह गया कहां तक थूके और कहां तक तुम चाटो…
उन्होंने कहा, तमंचा लेकर वोट (Vote) डालने वालों को दबाने वालों, घरों के अंदर ताला डालकर पुलिस का पहरा लगाने वालों और दिल्ली (Delhi) में यह कहते हो सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठने वाले बादशाह कि हमने रामपुर (Rampur) भी जीत लिया अरे यह हमारी हैसियत हैं कि हमारी हार और तुम्हारी फर्जी जीत का जिक्र करना पड़ा, 150 करोड़ में यह है हम एक और एक ग्यारह हैं।
आजम खान ने राहुल गांधी का किया जिक्र
आजम खान (Aajam Khan) ने अपनी स्पीच (Speech) के दौरान कहा, आप पर हमारे जैसा इम्तेहान से क्यों नहीं गुजरा, इतना बता दो मैं हर शख्स से जो हमारे बीच की कयादत की दावेदारी करता है।
मैं उनसे पूछता हूं कि जो हमारे साथ हुआ है, क्या वह सही है। उन्होंने कहा, पहला नाम हमारा और अब्दुल्ला का आया और उसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम आया यह है हमारे साथ जुल्म, हमारे साथ हुए जुल्म की आवाज सख्त चढ़कर बोली है।