अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट का समय बदला

News Desk
1 Min Read

चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीमा की संयुक्त सीमा अटारी-वाघा पर होने वाली रिट्रीट के समय में बदलाव कर दिया गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते यह बदलाव किया गया है।

इस पर भारत की तरफ से बीएसएफ तथा पाक रेंजरों ने अपनी सहमति दे दी है

अटारी-बाघा सीमा पर रोजाना शाम होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

पाकिस्तान रेंजर तथा बीएसएफ के जवान दोनों तरफ अपने-अपने देशों की सीमा में अपने-अपने झंडों को सलामी देकर उतारते हैं।

यह रस्म सूर्य डूबने के दौरान की जाती है। इस अवसर पर दोनों देशों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

जीरो लाइन पर होने वाले इस दैनिक कार्यक्रम का आयोजन पहले शाम 5.30 बजे किया जाता था लेकिन धूप तेज होने तथा सूर्यास्त के समय में बदलाव के चलते अब इस रस्म को शाम छह बजे आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीएसएफ ने यहां आने वाले लोगों को सूचित किया है कि वह समारोह स्थल पर किसी तरह का सामान लिये बगैर शाम पांच बजे तक पहुंचे, ताकि रिट्रीट में शामिल होने वाले लोगों को सही स्थान मिल सके।

Share This Article